‘इंडियाज गॉट लेटेंट‘ शो के विवाद में अब पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। कॉमेडियन समय रैना फिलहाल अमेरिका में घूम रहे हैं, लेकिन मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है कि उन्हें 14 दिनों के अंदर भारत लौटकर जांच में शामिल होना होगा, वरना कानूनी कार्रवाई शुरू हो सकती है।
समय रैना के वकील ने मांगा वक्त, पुलिस का टका सा जवाब!
सूत्रों के मुताबिक, समय रैना के वकील ने पुलिस से कुछ और वक्त की मांग की, लेकिन मुंबई पुलिस का जवाब साफ था—14 दिनों में पेश हो जाओ, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो! वकील ने पुलिस के सामने समय रैना का ट्रैवल टिकट और शो शेड्यूल पेश किया, लेकिन पुलिस ने ज्यादा ढील देने से साफ इनकार कर दिया।
रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी भी रडार पर!
इस केस में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी भी फंसे हुए हैं। खार पुलिस ने आशीष चंचलानी का बयान दर्ज कर लिया है, जबकि रणवीर के मैनेजर से भी पुलिस संपर्क कर चुकी है। रणवीर को भी जल्द ही पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
गिरफ्तारी होगी या बेल मिलेगी?
अभी तक पुलिस सिर्फ बयान दर्ज कर रही है, लेकिन अगर जांच में सहयोग नहीं मिला, तो गिरफ्तारी भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अब देखना ये होगा कि समय रैना तय समय में भारत लौटते हैं या फिर जांच से बचने के लिए नया बहाना ढूंढते हैं!