जयपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने होटल में बुलाकर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी फोटोज वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। शिवदासपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (शिवदासपुरा) ओमप्रकाश मातवा कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी 21 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। इंस्टाग्राम पर उसकी बात महेन्द्र कुडी निवासी सीकर से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। आरोप है कि 12 जून को मिलने के बहाने आरोपी महेन्द्र ने उसे सिंधी कैम्प बुलाया।
सिंधी कैम्प स्थित एक होटल में मिलने बुलाकर उसके साथ डरा-धमकाकर रेप किया। किसी को बताने पर उसके फोटोज को वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। 23 और 26 जून को जबरन अकेले होने का फायदा उठाकर ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया। ब्लैकमेल कर देह शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी महेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।