murder 1200x728 1

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में शादी के 10 दिन बाद पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के कुछ घंटे बाद आरोपी पति ने पड़ोसी के घर जाकर खुद पत्नी की हत्या की सूचना दी। फिर पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत टंकी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी धमेंद्र डूकिया और धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है।

body 478 H@@IGHT 0 W@@IDTH 600

10 दिन पहले की थी शादी

पुलिस के अनुसार चौहटन के धनाऊ थाने के पूंजासर गांव के रहने वाले बुजुर्ग सलीम (58) ने 10 दिन पहले बिहार के मधुबनी जिले की सबाना खातून (26) के साथ शादी की थी। आरोपी सलीम का खेती-बाड़ी का काम है, इसलिए उसका घर भी खेत में ही बना हुआ है। दोनों घर में अकेले ही रहते थे। शनिवार रात को पत्नी सबाना घर में सो रही थी। इस दौरान आरोपी पति सलीम ने  कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अरोपी रातभर पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। सुबह उसने पड़ोसी की ढाणी में जाकर घटना की जानकारी दी। बोला- पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी है। गांव के लोग उसके घर गए तो चारपाई पर खून से लथपथ विवाहिता सबाना खातून की लाश पड़ी हुई थी। 

पुलिस को सूचना दी तो बुजुर्ग पानी के टैंक में कूदा  

ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी तो आरोपी सलीम डर के मारे लोगों के सामने ही पानी के टैंक में कूद गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे टैंक से बाहर निकाला और इलाज के लिए धनाऊ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सांचौर और फिर बाड़मेर रेफर कर दिया गया। 

पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी

डीएसपी धमेंद्र डूकिया ने बताया- सलीम को सांचोर से बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मौके पर  एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

08 10 2018 murder jind 18512082

पीहर पक्ष ने आने से इनकार किया

पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को भी घटना की सूचना दी। पीहर पक्ष ने पहले आने में तीन-चार दिन लगने की बात कही और फिर आने से मना कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सलीम और सबाना की शादी 10 दिन पहले हुई थी। सलीम ने गुजरात के किसी एजेंट के जरिए सबाना से शादी की थी। शादी करने के बाद बीते 6-7 दिन से दोनों पूंजासर गांव में रह रहे थे।  

एजेंट के मार्फत हुई थी शादी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सलीम व सबाना की शादी 10 दिन पहले हुई थी। सलीम ने गुजरात के किसी एजेंट के मार्फत सबाना से शादी करवाई थी। शादी करने के बाद बीते 6-7 दिन से पूंजासर गांव में रह रहे थे। साबाना मूल रूप से बिहार के मधुबनी की रहने वाली थी।

By Jagnnath Singh Rao

Jagnnath Singh Rao - News Editor and Journalist