Screenshot 2023 08 19 172015



उदयपुर, 20 अगस्त 2023: शहर के शोभागपुरा स्थित पारस जेके हॉस्पीटल में उपचार के दौरान नागालैंड की एक युवती की मौत हो गई। मृतका की बहन ने हॉस्पीटल प्रबंधन पर लापरवाही से उपचार करने का आरोप लगाया है।

मृतका की पहचान खामोबैनी (31) के रूप में हुई है, जो नागालैंड के पंगतिया वोखा की रहने वाली थी। वह उदयपुर में एक स्पा सेंटर में काम करती थी। 15 अगस्त को उन्हें पेट में दर्द होने पर पारस जेके हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में पथरी होने की बात कही और ऑपरेशन किया. हालांकि, ऑपरेशन के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्होंने दम तोड़ दिया.

मृतका की बहन तेजीबैनी ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने उनकी बहन का इलाज सही तरीके से नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद उनकी बहन को उचित देखभाल नहीं दी गई और उन्हें समय पर दवाएं नहीं दी गईं. उन्होंने कहा कि उनकी बहन की मौत हॉस्पीटल की लापरवाही के कारण हुई है.

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हॉस्पीटल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने युवती का इलाज पूरी तरह से किया था. उन्होंने कहा कि युवती की मौत एक दुर्घटना थी और इसमें उनकी कोई लापरवाही नहीं थी.

मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

मोर्चरी के बाहर काफी संख्या में नागालैण्ड के युवक व युवतियां एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि मृतका के शव को फ्लाईट से नागालैण्ड ले जाया जाएगा जहां पर उसका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor