सुनील कुमार वर्मासुनील कुमार वर्मा

अयोध्या : Journalist Sunil kumar verma – इंडिया 24X7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक सुनील कुमार वर्मा सोनू जी ने दशरथ गद्दी पीठाधीश्वर महंत बृजमोहनदास जी महाराज के साथ धर्मनगरी अयोध्या में असहाय,जरूरतमंदों और राहगीरों को कंबल वितरित किया

इंडिया 24X7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक सुनील कुमार वर्मा सोनू जी अयोध्या पहुंचे,जहाँ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया और वहां पधारने के लिए सम्पादक जी का आभार प्रकट किया।

Sunil kumar verm

कड़ाके की ठंड के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ठंड के दौरान असहाय और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए इंडिया 24X7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक सुनील कुमार वर्मा सोनू जी ने दशरथ गद्दी पीठाधीश्वर महंत बृजमोहनदास जी महराज के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर धर्मनगरी अयोध्या में असहाय,जरूरतमंदों और राहगीरों को कंबल वितरित किया।

इस दौरान प्रधान संपादक जी ने कहा मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ऐसा कर हमें काफी आत्मसंतुष्टि मिली है क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

कंबल वितरण के मौके पर यूपी स्टेट ब्यूरो चीफ वेदप्रकाश द्विवेदी, अवध रत्न सम्मानित मोहन शास्त्री, लखनऊ टीम से रंजीत सिंह, उत्तम गिरी, बृजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह वर्मा, सुधीर बथाम, YECF के चेयरमैन व अयोध्या ब्यूरो चीफ रवि दुबे,अयोध्या के प्रतिष्ठित व्यवसायी SFC MUSIC के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर सुल्तान अंसारी, सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ सौरभ मिश्र विराट,अंबेडकरनगर ब्यूरो अमन दुबे, सुल्तानपुर रिपोर्टर पवन तिवारी, श्री नाथ शुक्ला, सत्यम मौर्य ,चंदन शुक्ला ,रूद्र पांडेय, हैप्पी दुबे,अभिषेक दुबे,अक्षत पांडेय,बालमयंक, बाबा विश्व विजय दास जी, संजय पाठक समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहेl कंबल वितरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l तत्पश्चात संपादक जी राम लला व हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।

लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंड में खुली आसमान में रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं।

प्रधान संपादक सुनील कुमार वर्मा सोनू जी द्वारा किये जा रहे इस कार्य की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं

By manmohan singh

News editor and Journalist