IMG 20240922 WA0078

सालासर, 22 सितंबर – उदयपुर के जाने-माने शेफ हर्षवर्धन सिंह शक्तावत ने एक बार फिर अपने अद्भुत हुनर से सबको हैरान कर दिया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को तरबूज पर उकेर कर सुर्खियों में आए हर्षवर्धन ने इस बार सालासर धाम में अपने हुनर का अनोखा प्रदर्शन किया।

img 20240922 wa00748218122943157643243

हर्षवर्धन ने सालासर बालाजी के दर्शन के दौरान एक तरबूज पर बालाजी की बेहद जीवंत और सुंदर छवि उकेर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सालासर मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी नितिन पुजारी की भी तस्वीर तरबूज पर बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

मंदिर में मौजूद भक्तों की भारी भीड़ ने हर्षवर्धन के इस अद्भुत कौशल को देखकर उनकी जमकर प्रशंसा की। नितिन पुजारी भी हर्षवर्धन की इस कला से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने हर्षवर्धन को दुपट्टा पहनाकर और बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।

img 20240922 wa00683753966375842233302

पुजारी जी ने कहा, “हर्षवर्धन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान और भारत का नाम रोशन करेंगे। बालाजी महाराज की कृपा उन पर सदा बनी रहे।”

हर्षवर्धन ने इस अवसर पर कहा, “यह सब बालाजी का आशीर्वाद है। नितिन पुजारी जी से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है और गुरुजी और बालाजी की छवि बनाकर मुझे बहुत आत्मसंतोष मिला है।”

img 20240922 wa0073524919660957711069

शेफ हर्षवर्धन की इस अनूठी कलाकारी ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। सोशल मीडिया पर उनके इस नए कारनामे की खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी कला की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

By khabarhardin

Journalist & Chief News Editor

You missed